टिकट नहीं मिलने पर गुप्तेश्वर पांडेय बोले – संघर्ष में बीता मेरा जीवन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 8, 2020

बिहार : विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजीतिनिक पार्टियों की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को किसी भी पार्टी का टिकट नहीं मिला है।

आपको बता दे कि हाल ही में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) की नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया था और जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी। इसी के बाद से चर्चा चल रही थी कि वे नीतीश कुमार की पार्टी से बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगे।

हालांकि बक्सर की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि कहीं और से उन्हें टिकट मिल सकता है। लेकिन जब जेडीयू ने 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसमे गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं था उसके बाद तो उनके अरमानों पर पानी फिर गया। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा।

https://www.facebook.com/IPSGupteshwar/posts/2333611586784368