गुजरात: कोरोना का कहर, अहमदाबाद-सूरत सहित इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 16, 2021
Night Curfew Again

गुजरात: गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार भी सख्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं आज यानी मंगलवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 17 मार्च से 31 मार्च तक हर रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।

गुजरात में कोरोना के आंकड़ों में फिर तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, राज्य में 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए है। इसको देखते हुए बगैर दर्शक मैच आयोजित करने का फैसला लिया गया है। भारत-इंग्लैंड के बीच आज तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, लेकिन दर्शकों के बिना ये मैच खेला जाएगा।