MP

एमपी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी की यात्रा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 5, 2024

भारतीय रेलवे की तरफ से मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बताया जा रहा है पर्यटन अवधाराणा को बढ़ाने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बता दें ये ट्रेन फरवरी से चलेगी। इस ट्रेन में 7 ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारका और शिर्डी की यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में 10 रात और 11 दिन में ये यात्रा पूरी होगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीअीसी) द्वारा भाारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन 19 फरवरी से किया जा रहा है। सबसे पहले जबलपुर स्टेशन से ये यात्रा शुरू की जाएगी। इसमें नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी। इसमें द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 19450 प्रति व्यक्ति इकानामी श्रेणी और 31800 प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड श्रेणी, 41990 प्रति व्यक्ति सेकंड एसी श्रेणी में खर्च उठाना होगा।

14 शीतकालीन स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए राउंड्स

एमपी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी की यात्रा

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 शीतकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे फिर से बढ़ाए गए है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में 164 फेरे लगाएंगी। ये रतलाम मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें मार्च तक विस्तारित की गई हैं।

रूपान्तरित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

बता दें पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल निशातपुरा यार्ड में निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के मध्य तीसरी लाइन कमिशनिंग के लिए प्रस्तावित ब्लाक की वजह से कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था, इसके बाद यात्रियों की मांग पर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस व अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस को रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। अब ये ट्रेन 8 से 16 जनवरी तक जयपुर-उज्जैन के मध्य चलेगी और भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस वाया मक्सी-रूठियाई-बीना चलेगी।