RSS और BJP के नेताओं,प्रचारकों,शहीदों, सैनिकों और कोरोना योद्धाओं का गोविन्द मालू ने श्राद्ध कर तर्पण किया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

इन्दौर। श्राद्ध पक्ष में इन्दौर में एक अलौकिक आयोजन भाजपा नेता और खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया देश के शहीदों, महापुरुषों,भाजपा और आरएसएस के दिवंगत कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और नेताओं,प्रचारकों,संतो और कोरोना योद्धाओं का एकादशी के दिन गुरुकृपा कॉलोनी में जय सियाराम बाबा हनुमान मंदिर में संस्था आनन्द गोष्ठी के द्वारा आज श्राद्ध कर तर्पण कराने का में पंडित पवन तिवारी और संतों के सानिध्य में शारिरिक दूरी का पालन करते हुए किया।

RSS और BJP के नेताओं,प्रचारकों,शहीदों, सैनिकों और कोरोना योद्धाओं का गोविन्द मालू ने श्राद्ध कर तर्पण किया
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य , पुरुष एवं महिलाओं ने तर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मालू ने सम्बोधित करते हुए कहा समाज के लिये जो जिए, उनके प्रति हमारा दायित्व है वह पूरा कर रहें है ऐसे महान व्यक्तियों की आत्मा हमे सुपंथ पर ईमानदारी से जन सेवा, समाज सेवा ,राष्ट्र सेवा करने का सामर्थ्य और शक्ति दे यह हमनें पुरखो का श्राद्ध कर उनका स्मरण करते हुए उनसे कृपा बरसाने का आव्हान किया।

RSS और BJP के नेताओं,प्रचारकों,शहीदों, सैनिकों और कोरोना योद्धाओं का गोविन्द मालू ने श्राद्ध कर तर्पण किया

RSS और BJP के नेताओं,प्रचारकों,शहीदों, सैनिकों और कोरोना योद्धाओं का गोविन्द मालू ने श्राद्ध कर तर्पण किया