पेट्रोलियम रसायन मंत्री से गोविन्द मालू ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 20, 2021

केंद्रीय शहरी विकास और पेट्रोलियम रसायन मंत्री हरदीप पूरी से आज दिल्ली में गोविन्द मालू ने भेंट की। साथ ही डॉ. चितलांगिया और गोपाल काकाणी थे। मालू ने शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। पेट्रोलियम कम्पनियों के कार्य मे और प्रणाली में सुधार हेतु भी एक रिपोर्ट दी।