बीजेपी नेता की हत्या मामले में राज्यपाल ने भेजा ममता बनर्जी को समन

कोलकाता : रविवार को हुई बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या को लेकर इन दिनों पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और इस मामले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने संज्ञान लिया है.

जी हां आपको बता दें राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी को समन भेजा है. वहीं, बीजेपी ने इस मामले को लेकर राज्य के बैरकपुर में 12 घंटे का बंद बुलाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको बता दें कि बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है और इस मामले पर गंभीरता दिखते हुए राज्यपाल ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात करने के लिए प्रदेश के डीजीपी समेत तमाम अधिकारियों को सोमवार को राजभवन बुलाया है.

बीजेपी नेता की हत्या मामले में राज्यपाल ने भेजा ममता बनर्जी को समन

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय सीबीआई जांच की मांग की है उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को आवश्यक नहीं दिया जा सकता जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं विजयवर्गीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार वोट बैंक की खातिर अपना जो गलत है.