कल इंदौर आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Rishabh
Updated on:

इंदौर 17 फरवरी 2021: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज 18 फरवरी को इंदौर आयेंगी और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल गुरूवार 18 फरवरी को शाम साढ़े 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां से वे रेसीडेंसी कोठी के लिये प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल रात्रि विश्राम रेसीडेंसी कोठी इंदौर में ही करेंगी।

अगले दिन 19 फरवरी को राज्यपाल पटेल प्रात: 10.55 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के लिये रवाना होंगी। वे यहां प्रात: 11 बजे से आयोजित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगी। इसके पश्चात राज्यपाल पटेल दोपहर 3 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर से ही डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगी। अपरान्ह 4.30 बजे कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त राज्यपाल पटेल रेसीडेंसी कोठी के लिए प्रस्थान करेंगी और यहां रात्रि विश्राम करेंगी।

राज्यपाल पटेल 20 फरवरी को प्रात: 10 बजे बड़ा बांगड़दा स्थित सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लायड साइंस के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगी। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात प्रात: 11.20 बजे राज्यपाल श्रीमती पटेल कार द्वारा उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगी।