सरकार का पेंशन पर बड़ा फैसला, मोदी सरकार लाई UPS

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 24, 2024

शनिवार को केंद्र सरकार ने पेंशन पर बड़ा फैसला किया। सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का ऐलान किया। मोदी सरकार ने केंद्र की नई पेंशन योजना की घोषणा कर दी। इस नई पेंशन योजना का नाम है यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)।

सरकारी कर्मचारियों को इसके तहत काफी लाभ मिलेगा। साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।अगले साल एक अप्रैल से मोदी सरकार ने यूपीएस लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के तुरंत पहले के अंतिम 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी पेंशनभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को मिलेगा।