वैक्सीनेशन को लेकर सरकार बना रही बड़ी योजना, हर दिन एक करोड़ लोगों को लगेगा टिका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 31, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होता दिखाई दे रहा है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अब भी जारी है. वहीं कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए 18-44 साल के उम्र के लोगों के टीके लगाने वाले सेंटर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस बीच खबर है केंद्र सरकार अब हर रोज़ एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते से ये संभव है. फिलहाल इस योजना को अमल में लाने के लिए सरकार हर महीने 30 से 32 करोड़ वैक्सीन के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है.

ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में सरकार को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की 25 करोड़ डोज मिल सकती है. इसके अलावा सरकार की नज़र स्पूतनिक वी और दूसरे लैक्सीन पर भी है. उम्मीद की जा रही है कि आने वालों में कुछ और विदेशी वैक्सीन को भी सरकार हरी झंडी दे सकती है. योजना है कि हर टीका केंद्र पर प्रतिदिन 100 से 150 लोगों को टीका लगाया जाय.