सरकार आपकी मदद के लिए दे रही 46715 रुपये! संभलकर; कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा मैसेज

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 25, 2024

आपकी कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार आपकी मदद के लिए दे 46715 रुपये दे रही है। आपके मोबाइल पर भी अगर ऐसा मैसेज भी आया है तो जरा सावधान हो जाएं। दरसअल, कुछ ठग वित्त मंत्रालय के नाम से ऐसा मैसेज भेज लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल लेकर ठगी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल है। कई लोगों से डिटेल लेकर धोखाधड़ी हो चुकी है। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को सचेत करने के लिए एक पोस्ट शेयर की है। PIB के अनुसार यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि सरकार जरूरतमंद लोगों के खाते में एक तय रकम डाल रही है।

लिंक पर क्लिक करने पर उसमें आपके नाम, पते के बाद बैंक की डिटेल मांगी जाती है जिसके बाद साइबर अपराधी आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं। लोगों को मैसेज में 46715 रुपये देने का झांसा दिया जाता है।