गुगली के मास्‍टर चंद्रशेखर की हालात नाजुक, बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 18, 2021

गुगली के मास्‍टर बीएस चंद्रशेखर की हालात नाजुक होने की वजह से उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपको बता दे, 75 साल के चंद्रशेखर को स्ट्रोक आया था। जिसके बाद डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 1945 में मैसूर में हुआ था।

उन्होंने अब तक 58 टेस्‍ट और 1 वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है। जानकारी के मुताबिक, 58 टेस्‍ट में उनके नाम 2.70 की इकोनॉमी से 242 विकेट हैं, जिसमें वह 12 बार 4 विकेट के क्‍लब में, 16 बार 5 विकेट के क्‍लब में और 2 बार 10 विकेट के क्‍लब में शामिल हुए है।

वहीं अब तक उनके नाम पर 3 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में टेस्‍ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। वहीं उन्होंने आखिरी मैच 1979 में इसी टीम के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उन्होंने एकमात्र वनडे मैच उन्‍होंने 1976 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।