बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: रोजगार मेला, टाटा मोटर्स से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर न गवाएं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 11, 2021

शासकीय संभागीय आईटीआई- इंदौर में आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए 13 दिसंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से केम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्पस में टाटा मोटर्स, साणंद, अहमदाबाद में NEEM ट्रेनिंग के लिए युवाओं का चयन करेगी।

must read: ज़ूम मीटिंग में कपड़े उतार दिए इस सांसद ने, फिर भी मलाल नहीं

इस केम्पस में किसी भी दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण पुरुष आवेदक जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 350 स्थान उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 12100 रूपए प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।