MP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, इन जिलों को मिला 1500 करोड़ की सब्सिडी का लाभ

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 6, 2022

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने 1500 करोड़ की सब्सिडी का लाभ दिया है। यह लाभ ग्वालियर-चंबल संभाग के 16 जिलों के 37 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिला है। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 8000 करोड़ रूपये की वार्षिक सब्सिडी दी थी। यह सब्सिडी मालवा-निमाड़ के 15 जिलों के लगभग 46 लाख उपभोक्ताओं को मिली थी।

दरअसल, अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के16 जिलों में राज्य शासन द्वारा 29 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग औसतन 120 करोड़ रूपये मासिक एवं 1500 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें अटल गृह ज्योति योजना में 29 लाख घरेलू उपभोक्ता औसत रूप से प्रतिमाह लाभान्वित होते हैं।

Also Read – पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत बरकरार, जानें अपने शहर में तेल का दाम

इसके अलावा कृषि उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी 8 लाख 99 हजार कृषि उपभोक्ताओं को 5000 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी मिलती है। वहीं विद्युत प्रदाय योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के एक हेक्टेयर भूमि एवं 5 हार्स पावर तक के पंप वाले 1 लाख 25 हजार किसानों को लगभग 625 करोड़ की वार्षिक सब्सिडी निःशुल्क दी जा रही है। सिंचाई के सामान्य बिलों में 93 फीसदी तक सब्सिडी और घरेलू बिल में 84 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है।