देश के लिए अच्छी खबर, आज से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर ट्राइल

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संकट दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इससे निपटने के लिए बन रही वैक्सीन की ओर से एक और अच्छी खबर सामनेे आई है। खबर है कि एम्स में आज से भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन कोवेक्सिन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है।

इसका पहला डोज एक 30 वर्षीय व्यक्ति को दिया गया है। जिस व्यक्ति को वैक्सीन दी गई है, उसमें कोई दुष्परिणाम नहीं आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 1ः30 बजे वैक्सीन दी गई थी। 2 घंटे निगरानी करने के बाद व्यक्ति को उसके घर भेज दिया गया है। हालांकि अगले सात दिनों तक इस व्यक्ति को डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा।

बताया गया है कि आज एक व्यक्ति पर वैैक्सीन का परीक्षण हुआ है अब इसके बाद परीक्षण के लिए कल छह लोगों को एम्स बुलाया गया है। गौरतलब है कि वैक्सीन परीक्षण के पहले चरण में 18 से 55 साल के ऐसे स्वस्थ लोगों पर 375 लोगों पर परीक्षण होगा। जिसके बाद दूसरे चरण में 12 से 65 साल की उम्र के 750 लोगों पर यह परीक्षण किया जाएगा।