School Holiday : छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेगा कई छुट्टियों का लाभ, अभी इतने दिनों तक और बंद रहेंगे स्कूल

Simran Vaidya
Published on:

School Holiday In November 2023 : एक बार फिर बड़े त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्रों के लिए अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। जिसके नंवबर में फेस्टिव्स और वीकली हॉलीडे के चलते कई दिनों तक और विद्यालयों में अवकाश का ऐलान कर दिया गया हैं। जिसमें गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा सहित कई बड़े फेस्टिवल्स भी सम्मिलित हैं। यहां पर आज हम वेकेशन की सूची और days की का नंबर भिन्न भिन्न जगहों पर बदल सकता है।

यूपी-बिहार-दिल्ली में इतने दिनों विद्यालयों में रहेगा ऑफ

इधर उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर स्कूलों में ऑफ रखा जाएगा 15 नवंबर को भैया दूज , 19 नवंबर को छठ पूजा ,24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि और 27 नवंबर को गुरु नानक जारी पर विद्यालयों में वेकेशन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में मूल स्कूलों में 14 नवंबर को भी वेकेशन का ऐलान कर दिया गया हैं। बेसिक एजुकेशन परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी BSA को भेजे गए ऑर्डर में साफ कहा है कि परिषद के साथ चल रहे मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में वेकेशन लागू कर दिया गया है। यह हॉलीडे कैलेंडर में सम्मिलित नहीं है। इससे इस हॉलीडे को लेकर असमंजस बना था।

बिहार के शासकीय विद्यालयों में दिवाली व छठ पूजा के वेकेशन का लाभ 13 से 21 नवंबर तक मिलेगा। वहीं प्राइवेट स्कूलों ने 21 नवंबर तक वेकेशन जारी कर दिया गया है। केंद्रीय स्कूलों में दिवाली का अवकाश केवल 13 नवंबर तक रहेंगे। इसके बाद एक दिन 14 नवंबर को विद्यालय खुलेगा। फिर 15 नवंबर को भाई दूज की एक दिन छुट्टी रहेगी। केंद्रीय विद्यालय में छठ पूजा के आयोजन का भी हॉलीडे 18 से 20 नवंबर तक रहेगा।

यहां दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते से राज्य शासन ने 9th क्लास तक समस्त विद्यालयों को 18 नवंबर 2023 तक क्लोज रखने का निर्णय लिया है। इस विषय पर विद्यालयों को शीतकालीन छुट्टियों के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।

मप्र-छग और हरियाण में इतने दिनों तक रहेगा विद्यालयों में अवकाश

छत्तीसगढ़ में 16 नवंबर तक विद्यालयों में छुट्टियां जारी अब इतने दिनों तक क्लोज रहेगा, वही विधानसभा इलेक्शन के वोटिंग के दौरान 17 नवंबर को भी साधारण हॉलीडे का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में भी 15 नवंबर तक हॉलीडे कायम रहेगा रहेगा, वही विधानसभा चुनाव के चलते 17 नवंबर शुक्रवार को समस्त विद्यालयों , महाविद्यालयों, बैंक समेत संग ऑफिस क्लोज रहेंगे। वही 18-19 को भी दूसरा सैटरडे और संडे के चलते पाठशाला क्लोज रहेंगे, इस तरह अब 20 नवंबर को विद्यालय खुलेंगे।

हरियाणा में 13 नवंबर को मंडे विश्वकर्मा डे/गोवर्धन पूजा, 19 नवंबर को इतवार 26 नवंबर को रविवार और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के दौरान हॉलीडे रहेगा। झारखंड में 20 नवंबर छठ पूजा, 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती व 27 नवंबर गुरु नानक जयंती की छुट्टी घोषित की गई है।