Gold Rate Today: 9000 रुपए सस्ता मिल रहा सोना, जानें आज का भाव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 30, 2021
gold image

आज सोने की कीमतों में थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज का मौका सोना खरीदने के लिए शानदार मौका है। अगर आप शादी-ब्याह के इस सीजन में सोना खरीदने वाले हैं या आप सोने में निवेश का मन बना रहे हैं तो बता दें कि सोना खरीदने का यह बिल्कुल सही समय है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के भाव गिरे हैं।

बता दे, एमसीएक्स मार्केट में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर अगस्त सोना वायदा 46518 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। लेकिन चांदी की बात करें तो चांदी में तेजी देखने को मिली है। चांदी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 68381 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

ऐसे में सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 9175 रुपए सस्ता है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, सोने की दरें कम होकर 1,763.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं जोकि चार साल की सबसे बड़ी गिरावट है।

24 कैरेट गोल्ड का भाव

30 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का भाव सभी शहरों में अलग-अलग है। दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50080 रुपए है। चेन्नई में 48100 रुपए, कोलकाता में 49120 रुपए , मुंबई में 46900 रुपए , हैदराबाद में 47730 रुपए , जयपुर में 50080 रुपए प्रति 10 ग्राम है।