UP में कोरोना बना भगवान, सैकड़ों महिलाएं कर रही वायरस की पूजा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 16, 2021

इस समय देश कोरोना की महामारी झेल रहा है. हर दिन संक्रमण कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से निपटने के लिए लोग कई तरहों के उपायों को आजमा रहे हैं. हाल ही में एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है जहां महिलाएं इस खतरनाक वायरस को ‘कोरोना माई’ मानकर पूजा में जुट गईं हैं.


दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना को हारने के लिए गंगा घाट पर कोरोना को देवी मानकर महिलाएं उसकी पूजा करने में जुटी हुई है. इस विश्वास के साथ की इस बीमारी से देवी मां जल्द निजात दिलाएंगी. इसी कारण गंगा घाट पर महिलाओं की काफी बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. उन्होंने कोरोना को देवी की जगह देकर उन को प्रसन्न करने के लिए 21 दिनों तक पूजन का संकल्प लिया है.

वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होती दिखाई दे रही है. बीते तीन दिनों में नए मामलों में गिरावट देखी गई है. लेकिन वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी आ गई है. लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में कोरोना से अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में कोरोना मरीजों के नए मामलों में बढ़ोतरी हो गई है.