गोवा: पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरो ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, TMC में हो सकते हैं शामिल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 27, 2021

पणजी: गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यहां के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता लुइज़िन्हो फलेरो ने अपना इस्तीफा दे दिया है. ख़बरों के अनुसार, लुइज़िन्हो-फलेइरो ममता बनर्जी की अगुवाई वाले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस नेता ने बीते दिनों ममता की तारीफ की थी.

ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. इस्तीफे के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा ‘मैं कांग्रेस में पीड़ित था. मैं चाहता हूं कि गोवावासियों की यह पीड़ा समाप्त हो. मैं दुख भरे मौन में था. अगर मेरी पीड़ा इतनी ही थी तो उन गोवावासियों की दुर्दशा की कल्पना कीजिए जिन्होंने कांग्रेस को सत्ता में वोट दिया.’

उन्होंने कहा ‘आइए इस दुख को खत्म करें और गोवा में एक नया सवेरा लाएं. मैं बूढ़ा हो सकता हूं, लेकिन मेरा खून जवान है.’ पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ‘मैं नावेलिम विधानसभा के लोगों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के सभी प्रयासों में उनके निरंतर समर्थन की आशा करता हूं.’