लालबाग में ‘घूमर’ गरबा महोत्सव की शानदार शुरुआत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: October 4, 2024

इंदौर के प्रतिष्ठित लालबाग में से सौगात मिश्रा के नेतृत्व में नौ दिवसीय ‘घूमर’ गरबा महोत्सव की शानदार शुरुआत हुई। यह महोत्सव शहर के सबसे बड़े और भव्य गरबा आयोजनों में से एक होने का वादा करता है।


भारतीय जनता युवा मोर्चा, इंदौर महानगर के अध्यक्ष और घूमर गरबा महोत्सव के आयोजक सौगात मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के संरक्षक लोकप्रिय महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं संयोजक आलोक दुबे के मार्गदर्शन में आज शाम से शुरू हुए इस महोत्सव में हर रात शाम 8 बजे से रात 11:45 बजे तक विभिन्न प्रकार के गरबे आयोजित किए जाएंगे। गरबा घुमर, कठपुतली नृत्य, गणेश वंदना, महाभारत, कालबेलिया, कलर डांस रंग लो, गरबा फ्यूजन, वंदेमातरम् और विष्णुदेवी एक्ट जैसे नृत्यों से माहौल को और भी जीवंत बनाया जाएगा। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर तरुण शर्मा ने इस महोत्सव के लिए विशेष रूप से कोरियोग्राफी की है।
लालबाग में ‘घूमर’ गरबा महोत्सव की शानदार शुरुआत

नवरात्रि के पहले दिन आज दोपहर साढ़े चार बजे घूमर गरबा पांडाल में पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापित कर मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना (घटस्थापना) की गई, जिसमें बड़ी संख्या में गरबा प्रतिभागियों और घूमर परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

इस महोत्सव में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है। गरबा पांडाल के बाहर विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे। लालबाग के शुरुआती हिस्से में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। सभी प्रतिभागी पारंपरिक परिधानों में गरबा का आनंद ले सकते हैं।

सौगात मिश्रा ने सभी इंदौर वासियों को इस महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हर कोई इस नौ दिवसीय उत्सव का हिस्सा बने और गरबा की धुन पर थिरकें।”

संपर्क के लिए: सौगात मिश्रा अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, इंदौर महानगर