गाजियाबाद : बच्चे ने मंदिर से पिया पानी तो युवक ने कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 13, 2021

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से के बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां एक युवक द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक पर आरोप यह है कि मंदिर में पानी पीनी के कारण उस युवक ने संप्रदाय विशेष के बच्चे की काफी पिटाई की. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. जिसके बाद मसूरी पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


https://www.instagram.com/p/CMUw4Lln4Uh/?igshid=cekb6vzehzdb

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक पहले बच्चे से उसका नाम पूछता है. फिर युवक बच्चे से पूछता है कि वह धार्मिक स्थल क्यों गया था. बच्चा बताता है कि वह पानी पीने के लिए गया था. जिसके बाद आरोपी बच्चे को अचानक बेरहमी पिटाई करने लगता है.

सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया. आरोपी का नाम श्रृंगीनंदन यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि “आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जिस बच्चे की पिटाई की गई है उसकी भी तलाश की जा रही है.”