नौकरी मिलना होगा और आसान, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना काल में बेरोजगारी पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम फैसलों लिए। बुधवार को हुई कैबिनेट और सीसीईए की बैठक में गन्ना किसानों, पावर सेक्टर, एयरपोर्ट और नौकरी तलाशने वाले युवाओं के लिए बड़े फैसले लिए गए।

इन फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्र सरकार ने गन्ने का एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की घोषणा की है। इसके जरिए भर्ती की प्रक्रिया आसान होगी।

उन्होंने बताया कि आज की बैठक मेंनेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें साल में दो बार टेस्ट होगा और एक हजार टेस्ट सेंटर बनाए जाएंगे। इस फैसले के बाद नौकरी तलाश कर रहे युवाओं को अब कई तरह की आसानी हो जाएगी।

इसके अलावा मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए भी फायदेमंद फैसले लिए हैं। इससे करीब 1 करोड़ किसानों को फायदा होगा। एफआरपी को बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसके अलावा मोदी सरकार ने आज की इस बैठक में तीन एयरपोर्ट के निजीकरण को मंजूरी भी दी गई।