11 अप्रैल से WORKPLACE पर भी लगाई जायेगी वैक्सीन, इतने लाभार्थी आवश्यक

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

नई दिल्ली: देश में कोरोना की नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ देश में वैक्सीन टीकाकरण भी तेज़ी से चल रही है, इसी क्रम में केंद्र सरकार ने पुरे महीने बिना एक भी अवकाश के वैक्सीन टीकाकरण के जारी रखने के आदेश दिए थे जिसके बाद आज वैक्सीन को लेकर एक नया आदेश की तैयारी में है, जोकि कार्यस्थलों पर टीकाकरण के संबंध में है।

केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार अब कार्यस्थलों पर भी वैक्सीन टीकाकरण कराया जा सकेगा, लेकिन इस आदेश के अनुसार भी उस कार्यस्थल पर कम से कम 100 पात्र लाभार्थी होने के बाद ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की अनुमति दी जायेगी।

बता दें कि देश के कई राज्यों में यह आदेश 11 अप्रैल को लॉन्च करने के निर्देश दिए है. साथ ही अब इस आदेश के अनुसार कोई भी निजी या सार्वजनिक संगठन में 100 पात्र और इच्छुक लाभार्थी होने की स्थिति में कार्यस्थल को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा, साथ ही यह मुहीम राज्यों के सहयोग के बाद ही जारी की जाएगी।