मुफ्त यात्रा: 10 हजार बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन कराएगी मोहन सरकार, अगले माह से शुरू होगी यात्रा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 25, 2024

अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार हर संसदीय क्षेत्र से करीब 10 हजार बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन और प्लेन के जरिए अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा। बता दें मोहन सरकार रामलला के दर्शन कराने की तैयारी में जुटी गई है। ऐसे में बीजेपी संगठन के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग इसकी तैयारियों में लग गई है और मुख्यमंत्री मोहन यादव की हरी झंडी मिलते ही इस योजना को अगले महीने से लागू की जाएगी।

जानकारी के अनुसार प्रदेश की मोहन सरकार 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के मंदिर के दर्शन कराएगी। बता दें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या भेजा जाएगा। ऐसे में धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने इसके लिए भारत सरकार से ट्रेन की मांग की हैं। इसके अलावा कुछ श्रद्धालुओं को विमान से भी अयोध्या भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि हर एक संसदीय क्षेत्र से 10 हजार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाने की योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें ये योजना फरवरी से शुरू की जाएगी और लोकसभा चुनाव की घोषणा होने तक जारी रहेगी। ऐसे में प्रदेश में साल 2012 से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लागू की गई थी। ट्रेन के जरिए  अब तक 8 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को अलग-अलग तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जा चुकी है।