ब्लैक फंगस के मरीजों को शासकीय चिकित्सालय में निशुल्क इंजेक्शन दिए जा रहे हैं

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 11, 2021

उज्जैन  । ब्लैक फंगस के के मरीजो को शासकीय अस्पताल के फंगस वार्ड में महंगे इंजेक्शन निशुल्क दिए जा रहे है । निजी अस्पतालों में उपचाररत मरीज जो इंजेक्शन का खर्च वहन नहीं कर सकते वे जिला चिकित्सालय के फंगस वार्ड में भर्ती हो सकते हैं ।यहां पर उनकी निशुल्क चिकित्सा की जाएगी । फंगस वार्ड में आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं ।


यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ने आज जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दी ।उन्होंने बताया कि वर्तमान में उज्जैन जिले में ब्लैक फंगस के 75 मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं ।जिला अस्पताल के फंगस वार्ड में 21 मरीज भर्ती हैं आवश्यकता अनुसार आवश्यकता पड़ने पर वर्तमान में फंगस वार्ड के 30 बेड को बढ़ाकर 60 बेड भी किया जा सकता है ।