AI के जरिए ठगो ने लुटे हज़ारों रुपये, सहकर्मी बन किया वॉट्सऐप वीडियो कॉल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 16, 2023

केरल। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी आई लोगों के लिए दिन पर दिन खतरा बनते जा रहा है। अब ठग इसका इस्तेमाल कर लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला केरल के कोझीकोड का है। जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल का सहारा लिया और एक पूर्व सहकर्मी बताते हुए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की, जिसके बाद युवक के साथ 40 हज़ार रुपए की मांग रखी।

केरल पुलिस की साइबर बैंक का कहना है कि उनकी टीम को शुक्रवार को सूचना मिली। इसके बाद पैसे के लेनदेन का पता लगाया गया और अमाउंट को ब्लॉक के लिए स्पेशल बैंक से संपर्क किया गया। पुलिस ने बताया ठगी का शिकार कोझीकोड स्थित राधाकृष्णन हुए हैं। उनका कहना था कि आंध्र प्रदेश में उनके साथ काम करने वाले पूर्व सहयोगी के व्हाट्सएप से वीडियो कॉल आया था।

पुलिस का कहना है कि यह ठग लोगों से पैसे हटाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। साइबर बैंक के एसपी हरिशंकर ने बताया कि अज्ञात ठाकुर ने उनके दोस्त की तरह दिखने के लिए एआई आधारित वीडियो इंटरफ्रेंस का इस्तेमाल किया और पैसे की मांग रखी। जैसे ही राधाकृष्णन ने अपने एक पूर्व सहयोगी को वीडियो कॉल पर देखा और उन्हें यकीन हो गया कि यह फेक नहीं हो सकता। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कैमर्स ने एक बेसिक एआई आधारित वीडियो इंटरफ्रेंस का उपयोग किया था। जिसके जरिए केवल ब्लर बैकग्राउंड और बेसिक ठोड़ी, आंखों और होंठो के मूवमेंट को देखा जा सकता था।