पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, पिछले दो दिनों से तबीयत ठीक नहीं होने के चलते उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है.
वहीं, एम्स ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुखार की जांच के लिए एडमिट कराया गया. उनकी हालत स्थिर है. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने बताया कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को पिछले दो दिन से हल्का बुखार था. उन्हें बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.








