दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम शिवराज सिंह, विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 8, 2024

MP Politics : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। भारत संकल्प यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आए दिन नए-नए क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों के बीच में उनके लिए काफी लोकप्रियता देखने को मिल रही है।


बता दें कि, वे जहां भी जाते हैं लोग उनसे लिपटकर इमोशनल होते हुए नजर आते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे इस दौरान में भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि वह 9 और 10 जनवरी को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे।

इस दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हैदराबाद, करीमनगर, वारंगल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे इसके बाद में मंगलवार को हैदराबाद के लिए। इन दिनों भारत संकल्प यात्रा पूरे देश भर में निकाली जा रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शामिल है।