पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सीएम से मुलाक़ात, काले कृषि क़ानूनों पर उठाए ये सवाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 5, 2021

आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से उनके निवास पर सौजन्य मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने शिवराज जी से किसान आंदोलन , तीन काले कृषि क़ानूनों , प्रदेश के विकास व जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि यह तीन कृषि क़ानून किसानो को बर्बाद कर देंगे , इसका राजनीति से परे हटकर हर किसान हितैषी व्यक्ति को विरोध करना चाहिए। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इन क़ानूनों से खेती , किसानी दोनो को भारी नुक़सान होगा। आज हमारे किसान भाई दो माह से अधिक समय से इन क़ानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे है। आज आवश्यकता है कि उनके संघर्ष में सभी उनका साथ दे। इसी के साथ प्रदेश के विकास व जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर उन्होंने शिवराज जी से चर्चा की व आवश्यक सुझाव भी दिये।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सीएम से मुलाक़ात, काले कृषि क़ानूनों पर उठाए ये सवाल