वन विभाग ने एरोड्रम थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 9, 2024

इंदौर। सोशल मीडिया पर तेंदुए के फर्जी फोटो और विडिओ ,डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए ,इंदौर वन विभाग के एसडीओ ने एरोड्रम थाने में आज शाम आवेदन दिया है। इस मामले में एरोड्रम पुलिस का कहना है फर्जी विडिओ से रहवासियो में दहशत फैलाने के अलावा यह मामला साइबर क्राइम से भी जुड़ा है। इसलिए पहले साइबर क्राइम स्टाफ की मदद लेकर इस मामले की जांच करके यह पता लगाया जायेगा कि सबसे पहले यह विडिओ किसने और कंहा से पोस्ट किया ।

राला मण्डल एसडीओ और रेस्क्यू टीम प्रमुख योहान कटारा ने बताया कि आज शाम को 4 बजे उंन्होने अपनी टीम के साथ थाने पर पहुंच कर इस मामले में टीआई से बात कर उन्हें सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आवेदन लेकर जांच के बाद फेंक विडिओ बनाने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है।