कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटों में दर्ज हुए 38 हजार नए केस

Mohit
Updated on:

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में रोजाना उतार-चढाव देखा जा रहा है. लेकिन वहीं कोरोना की तीसरी लहर ने खतरा बढ़ा दिया है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 79 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 560 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 24 हजार 25 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार 792 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 13 हजार 91 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 39,96,95,879 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 42,12,557 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.