MP

Film City in MP : एमपी के देवास में बनेगी फिल्म सिटी, प्रदेश के कालाकारों को मिलेगा रोजगार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 3, 2022
Film City in MP

Film City in MP : मध्यप्रदेश (Madhypradesh) के देवास (Dewas) के सिक्सलेन बायपास पर प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ी शंकरगढ़ पर फिल्म सिटी (Film City) बनाने की योजना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म सिटी 150 करोड़ रुपए की लागत से बनाने का प्रस्ताव मिला है। खास बात ये है कि जब भी 100 करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव किसी भी काम के लिए आता है तो संबंधित विभाग की ओर से प्रोसेस की जाती है।

इस मामले को लेकर देवास में उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला आए थे। इस दौरान उन्होंने विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विाभग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक ली। इसके साथ ही उनकी इस बैठक में टेलीफिल्म कंपनी ने प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।

Film City in MP : एमपी के देवास में बनेगी फिल्म सिटी, प्रदेश के कालाकारों को मिलेगा रोजगार

Must Read : Aadhar Card: अब आप घर बैठे कर सकते हैं अपने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव, ये है तरीका

जानकारी के मुताबिक, देवास के शंकरगढ़ में फिल्म सिटी बनाने की योजना अगर साकार हो जाती है तो कई कलाकारों को और विभिन्ना क्षेत्र से जुड़े लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा देवास का नाम भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर किया जा सकता है। बता दे, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के साथ बैठक में रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स मुंबई की तरफ से इसका प्रस्ताव दिया गया है। ऐसे में कहा गया है कि वह पहले फेज में डेढ़ सौ करोड़ का निवेश करना चाहते हैं।

इतनी खूसूरत है लोकेशन –

बता दे, देवास के पास स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी काफी उचाई पर है। यहां पर्वतीय श्रृंखला भी है। ऐसे में यहां बारिश और अन्य दिनों में बेहद ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता है। ये पहाड़ सिक्सलेन और इंदौर-भोपाल हाईवे पर मौजूद है। खास बात ये है कि इंदौर एयरपोर्ट से ये 45 मिनिट की दूरी पर है। वहीं देवास स्टेशन से ये 15 मिनिट की दूरी पर है।