तेलंगाना में यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे जलकर खाक, पैसेंजर्स में मची अफरातफरी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 7, 2023

नई दिल्ली। तेलंगाना में यात्रियों से भरी एक ट्रेन में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लग गई। किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है और ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए।

ट्रेन की गति के कारण आग तेजी से तीन कोच में फैल गई, जिससे यात्री चीख-पुकार मचाने लगे। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग ट्रेन के स्लीपर कोच S4, S5, S6 में लगी है। बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना लगते ही ट्रेन मे मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी लोग कूदकर नीचे उतर गए।

आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में तीनों डिब्बे पूरी तरह खाक हो गए। हालांकि ये आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नही है। ट्रेन में सवार यात्रियों को फिलहाल दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।