कर्नाटक के किसानों से नेता टिकैत ने की अपील, कहां-“बेंगलुरु को बनाना दिल्ली है…. “

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 21, 2021

शिवमोगा: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध पिछले कई महीनों से जारी है, इन कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल से प्रदर्शन कर रहे है, इसी क्रम में महीनों से चले आ रहे इस विरोध प्रदर्शन में अब किसान नेता राकेश टिकैत ने कर्नाटक के किसानों से केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए समर्थन की अपील की है, इसके लिए किसान नेता ने आज कर्नाटक के किसानों से कहां है कि-“केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में वे ट्रैक्टर से बेंगलुरु का घेराव करें और महानगर को दिल्ली की तरह आंदोलन का केंद्र बिंदु बनाएं।”

बता दें कि कल हुई किसानों की एक महापंचायत में किसान नेता ने कहा कहां था कि ‘‘आपको बेंगलुरु को दिल्ली बनाना है. आपको हर दिशाओं से महानगर को घेर लेना है.’’ इससे पहले भी किसान संघ ने बंगाल में चल रहे चुनावी सियासत में भी कदम रखा था जिसके बाद अब कर्नाटक के किसानों सहायता से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध करने की बात कही है।

किसान महापंचायत में किसान नेता ने कहा कि “दिल्ली की तरह केवल ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए, जहां 25 हजार से अधिक ट्रैक्टरों ने महानगर के प्रवेश बिंदुओं को जाम कर रखा है, और इन कानून के विरोध में और अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि कि MSP की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी है।

दिल्ली की सीमाओं पर तीन महीने से ज्यादा समय से जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर किसान नेता राकेश ने दावा किया है कि-“किसानों औ उन के परिवारों ने सीमावर्ती स्थानों पर आंदोलन कर दिल्ली को घेर रखा है और कहा कि तीनों कानूनों को वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा, इतना ही नहीं उनका कहना है कि “जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, जब तक एमएसपी से संबंधित कानून नहीं बनता है, आपको कर्नाटक में भी आंदोलन जारी रखने की जरूरत है।”