Farmer ID Alert: जिन किसानों के पास होगा फार्मर आईडी, उन्हीं को मिलेगा PM किसान सम्मान निधि का लाभ

srashti
Published on:

Farmer ID Alert: ग्वालियर जिले में, किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए फार्मर आईडी बनाई जा रही है। यह पहल शासन के निर्देशों के तहत की जा रही है, और किसान भाई 30 नवंबर तक अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं।

Farmer ID Alert: ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा

कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फार्मर आईडी ऑनलाइन स्वयं बनाएं या स्थानीय युवा सर्वेयर, नागरिक सुविधा केंद्र (सीएससी), पटवारी, सहकारी समिति या पीडीएस की दुकान के माध्यम से सहायता लें। फार्मर आईडी का होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी फार्मर आईडी होगी।

Farmer ID Alert: आवश्यक दस्तावेज

किसान अपनी फार्मर आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, खसरा/खतौनी की प्रतिलिपि और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज़ों का उपयोग कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने की सलाह दी जाती है।

Farmer ID Alert: धान, ज्वार और बाजरा की पंजीकरण तिथि बढ़ाई गई

मौजूदा खरीफ मौसम में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा बेचने के लिए ग्वालियर जिले के किसानों को एक और मौका दिया गया है। वे अब 28 अक्टूबर तक संबंधित खरीद केंद्र पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सांसद भारत सिंह कुशवाह की विशेष पहल के कारण पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है।

Farmer ID Alert: पंजीकरण केंद्रों की जानकारी

जिले में 29 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अभी तक 1096 किसान पंजीकरण से वंचित थे, और सरकार ने उनके हित में पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Farmer ID Alert: खरीफ और रबी फसलों की तैयारी की समीक्षा बैठक

ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी जिलों की खरीफ 2024 एवं रबी फसल की तैयारियों की समीक्षा बैठक 4 नवंबर को आयोजित की जाएगी। प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो सुबह 10 बजे से संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी।

इस बैठक में कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष, संभाग आयुक्त मनोज खत्री और सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तथा कृषि और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में किसान कल्याण, कृषि विकास, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास के विभागों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।