निष्कासित हुए मानक अग्रवाल के बयान से एक बार फिर कांग्रेस में कलह…

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 15, 2021

भोपाल: आज सोमवार के दिन कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए मानक अग्रवाल का एक बयान का वीडियो सामने आया है, जिसमे वे खुद के निष्काषित होने की बात को साजिश बताया है। उनका कहना है कि-“प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास मुझे निष्कासित करने के अधिकारी नहीं है, मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य हूँ।

आज मानक अग्रवाल के बयान से एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के बीच कलह सामने आई है। अग्रवाल ने इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी द्वारा निष्काषित करने के पीछे सुरेश पचौरी की साजिश को बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गोडस्से का विरोध मैंने अकेला नहीं किया, कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है”

इस बात को लेकर उन्होंने आवाज उठाई है कि मेने अकेले नहीं गोडसे का विरोध किया है, मेरे खिलाफ कार्यवाही की गई है, जबकि बाबूलाल चौरसिया जो कि गोडसे समर्थक है उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

साथ ही उनका कहना है कि लेटर मिलने के बाद इसकी जानकारी प्राप्त की तो चंद्रशेखर का कहना है कि कमलनाथ के असिस्टेंट मिगलानी के कहने पर सुरेश पचौरी ने चंद शेखर को बाहर करने के आदेश दिए हैं। और कहां है कि सुरेश पचौरी सालों से मेरे खिलाफ षड्यंत्र से आए हैं, और यही कारण है कि आज मुझे कांग्रेस से बाहर करने की कोशिश की गई है।