उत्तर प्रदेश में जीका वायरस की एंट्री, पहले मरीज की पुष्टि से मचा हड़कंप

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 24, 2021

कानपूर: देशभर में कोरोना वायरस के साथ-साथ ज़ीका वायरस का भी खतरा अब लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपूर में ज़ीका वायरस का पहला मरीज मिला है. चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन के वारंट अफसर एमएम अली (57) में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में एडमिट कराया.

जीका वायरस की पुष्टि होने पर दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम भी अस्पताल पहुंची. साथ ही मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जीका संक्रमण की रोकथाम के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं.

जीका वायरस की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एमएम अली के साथ काम करने वाले और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.