113 करोड़ की गड़बड़ी, फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय कर रहा पूछताछ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 19, 2020
Latest Hindi News, Indore

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय सोमवार से कर रहा है पूछताछ। उनके पर कथित जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 113 करोड़ रुपए के गबन का मामला है। यह कार्यवाही द्वारा श्रीनगर में की जा रही है।

यह पूरा मामला 2012 से जुड़ा हुआ है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अप्रैल 2002 से लेकर 2011 तक 113 करोड़ की रकम जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को दी थी, जिसका कथित तौर पर गबन कर लिया गया। हाई कोर्ट ने 9 मार्च 2017 में पुलिस जांच में तेजी और विश्वसनीयता का अभाव का हवाला देते हुए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था।

फारूक अब्दुल्ला से इससे पूर्व भी 2019 में ईडी ने अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने से पहले फारूक से सवाल किए थे। इस साल ही फारूक नज़रबंद से मुक्त हुए थे उस के बाद उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और फिर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की रिहाई हुई थी।