ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के परिसर पहुंचकर देखे मीटर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 21, 2021

इंदौर : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को इंदौर दौरे पर रहे। उन्होंने सुबह ब्रजेश्वरी कालोनी में उपभोक्ता श्री राजकुमार माणकचंद्र के परिसर में मीटर चेक किया। यहां उन्होंने बिजली व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। यहां उपभोक्ता का 10 किलोवाट का कनेक्शन है, बिल 3 हजार 818 रूपये का रहा।

श्री तोमर ने जैन मिठाई भंडार परिसर में कुछ देर रूककर बिजली वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। वहां पोहे का भी लुत्फ उठाया। शाम को वे विष्णुपुरी पहुंचे, वहां एक ट्रांसफार्मर से बिजली प्रदाय की जानकारी ली। बिजली वितरण ट्रांसफार्मर (डीटीआर) का मीटर खराब पाए जाने पर जांच के निर्देश दिये।

श्री तोमर ने शाम को महालक्ष्मी नगर जोन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था में और सुधार के लिए कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इंदौर में मृदुभाषी समाचार पत्र के शुभारंभ समारोह में भी अतिथि के रूप में भाग लिया व संपादक मंडल को बधाई दी।