कोविड को मात देने वाले लोगों का ऊर्जा मंत्री एवं सांसद ने किया सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 13, 2021

भोपाल : कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित मरीज जो उपचार के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर की ओर जा रहे हैं उनका स्वागत ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल परिसर, ग्वालियर में पहुँचकर किया। उन्होंने शॉल भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की कामना भी की। जेएएच अस्पताल समूह के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में ऐसे कोविड मरीज जो पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच रहे हैं उनको विदाई के समय पूरे मान सम्मान के साथ घर रवाना करने की प्रक्रिया भी निरंतर की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वस्थ होकर घर जा रहे मरीजों से उनके स्वास्थ्य और अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनको जो सेवाएँ प्रदान की, उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री तोमर ने उन्हें यह भी आग्रह किया कि घर जाने के बाद भी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय अवश्य करें। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा जो सलाह दी गई है उसका पालन अवश्य करें। अपने परिवार को और आस-पड़ोसियों को भी कोविड संक्रमण से बचने के लिये सभी उपाय करने के लिये प्रोत्साहित करें।

क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि इस महामारी के दौर में संक्रमण के कारण जो उनके जीवन में व्यवधान आया है उसे दूर कर पुन: अपने जीवन को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाएँ। स्वयं भी स्वस्थ रहें और लोगों को भी स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दें।