जम्मू-कश्मीर: शोपियां के शीरमाल में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 23, 2021
encounter nin jammu kashmir

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के शिरमल क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।