लाॅकडाउन में छूट के बाद बिजली विभाग अब ऐसे वसूल रहा पैसे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 22, 2020
electricity bill

भोपाल। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक लगे लाॅकडाउन में मध्यप्रदेश में बिजली के बिलों को भरने में कई छूट दे दी गई थी। जिसके बाद अब लोगों से बिलों की वसूली के लिए घर के सामनों को जब्त करना शुरु कर दिया हैै। दरअसल मामला बैतुल का है। बैतूल के आमला ग्रामीण बिजली वितरण कंपनी ने 6 गांवों में बकाया बिजली बिल वसूली का अभियान चलाया।

बताया जा रहा है कि यहां किसानों पर बकाया बिजली बिल न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। कई किसानों के घरों से टीवी-फ्रिज जब्त कर लिए गए हैं तो कई किसानों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई हैं। जिससे किसानों में अब रोश दिखाई देने लगा हैै।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में विभाग ने किसान की जरुरतों के सामनों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि इन किसानों पर सिंचाई पंपों के बिजली बिलों की रकम बकाया थी। जानकारी के मुताबिक आमला इलाके से ही 51 किसानों के खिलाफ कुर्की का अभियान चलाया गया है।

हालांकि इस पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि किसानों को बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए थे जिसके बाद बिल की रकम का भुगतान न होने के बाद ही ये कार्रवाई की गई। जिन किसानों के सामनों को विभाग ने जब्त किया है उनमें से कुछ का कहना है कि उन पर किसी तरह का कोई बकाया बिल बाकि नहीं बावजूद इसके विभाग के लोग उनके सामनों को उठा कर ले गए।