Election Results : नरोत्‍तम मिश्रा के बंगले पर BJP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, जश्न का माहौल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2022
narottam mishra

Election Results : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत की जा चुकी है। आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है। ऐसे में अभी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के शुरुआती नतीजों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी के अभी पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा रुझान सामने आए है। ऐसे में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने पांच राज्‍यों के चुनावी रुझानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में भाजपा विराट बहुमत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज चारों ओर राष्ट्रवाद और विकास की जीत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा है कि ये दिन राष्ट्रवाद की जीत का‌ गौरवशाली होगा।

Must Read : Petrol Diesel Prices : रुझानों के बीच UP में घटे पट्रोल-डीजल के दाम, देखें भाव

इसके अलावा उन्होंने पंजाब को लेकर कहा है कि पंजाब में पहली बार हम अकेले चुनाव लड़े हैं। ऐसे में हमारा वोट प्रतिशत अभी भी अच्छा है। पंजाब में भी हमें जीत हासिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि सब की जीत का जिम्मा लेने वाले अखिलेश ,सिद्धू और चन्नी खुद संकट में नजर आ रहे हैं। ऐसे में विपक्ष इसी प्रकार से ईवीएम पर सवाल उठाते रहे और जनता विपक्षियों को पराजित करती रहे।

नरोत्‍तम मिश्रा के बंगले पर BJP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, जश्न का माहौल

जानकारी के मुताबिक, पांच में से चार राज्‍यों में भाजपा सबसे आगे चल रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी बीजेपी समर्थकों ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में भी थोड़ी देर बाद जश्न शुरू हो जाएगा। वहीं नरोत्‍तम मिश्रा के बंगले पर भाजपा समर्थक एकत्र हो गए है। साथ ही आतिशबाजी करना भी शुरू कर दी गई है। इन चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का जश्‍न मनाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे मुंह मीठा कर रहे हैं। साथ ही ढोल-नगाड़ों की धुन पर खूब झूम भी रहे हैं।

 

Election Results : नरोत्‍तम मिश्रा के बंगले पर BJP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, जश्न का माहौल

Election Results : नरोत्‍तम मिश्रा के बंगले पर BJP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, जश्न का माहौल