Election Results 2022: पंजाब में आप की सरकार ने चौंकाया, सिद्धू और चन्नी दोनों पिछड़े

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 10, 2022

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी टक्कर देती दिखाई दे रही है. वहीं, पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धू और चन्नी दोनों हो गए है. यहां शुरुआती रुझानों में AAP बाजी मारती दिखाई दे रही है. कुछ ही घंटों में पंजाब की तस्वीर भी साफ़ हो जाएगी.

वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए है. बताया जा रहा है कि आज यूपी में शुरुआती 70 मिनिट के रुझान में बीजेपी सबसे आगे चल रही है. दरअसल, बीजेपी 165 सीटों के पार पहुंच गई है.

वहीं सपा भी 85 के पार पहुंचा गई है. इसके अलावा भाजपा पूर्वांचल और अवध में भी आगे चल रही है. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सपा से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.