Election Results 2022: पंजाब में सभी पार्टियों पर भारी पड़ी AAP सरकार, इस्तीफा दे सकते हैं चन्नी

Mohit
Updated:

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी टक्कर देती दिखाई दे रही है. वहीं, पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धू और चन्नी दोनों पीछे हो गए है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत की ओर जाती दिखाई दे रही है.

दिल्ली और पंजाब के दफ्तरों में आम आदमी पार्टी ने जश्न शुरू कर दिया है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ख़ुशी मना रहे हैं. वहीं, इसी बीच आम आदमी पार्टी का एक नया पोस्टर भी सामने आया है जिसमें अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान दिखाई दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब से आप ने 89 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं, हाल ही की ख़बरों के अनुसार, पंजाब के सीएम चन्नी जल्द ही इस्तीफा दे सकते है.

Election Results 2022: पंजाब में सभी पार्टियों पर भारी पड़ी AAP सरकार, इस्तीफा दे सकते हैं चन्नी