महागठबंधन टूटने के बाद ईडी ने ‘तेजस्वी’ पर कसा शिकंजा, आज पटना स्थित कार्यालय में होंगे पेश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 30, 2024

बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद अब केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो चुकी है। जहां झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन फरार हैं ,वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी शिकंजा तेज हो गया है। इसी को लेकर आज ईडी तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है । बता दें ईडी ने तेजस्वी यादव को बीते 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।

आपको बता दें तेजस्वी के ईडी दफ्तर जाने से पहले आरजेडी विधायक राबड़ी के आवास पर पहुंचे हैं। वही ईडी की पूछताछ को लेकर विधायकों ने कहा लालू यादव बीमार हैं, लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा है। आज तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। हम घबराने वाले नहीं हैं। नीतीश कुमार के सवाल पर कहा कि ईडी से घबरा कर उधर चले गए, जिनका नाम हमने प्रधानमंत्री के लिए आगे किया वो भाग गए।

इससे पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने बयान दिया थां। उन्होंने कहा था, यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा? लालू यादव खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना पड़ता है। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं. ईडी का कोई अधिकारी नहीं है. बोलने के लिए तैयार हूं… चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे।

गौरतलब है कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय ;म्क्द्ध ने पूछताछ की थी, वहीं आज एक घंटे से तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है। इससे पहले सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया और रात करीब नौ बजे बाहर जाने दिया।