CM ममता बनर्जी के घटनाक्रम की रिपोर्ट से EC संतुष्ट नहीं, मुख्य सचिव से कही ये बात!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 13, 2021

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई दुर्घटना के मामले पर रिपोर्ट से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से कहा है कि स्पष्ट बताएं। ये रिपोर्ट आज यानी शनिवार शाम पांच बजे तक मुख्य सचिव को सौंपनी होगी।


ख़बरों के अनुसार, शुक्रवार को मुख्या सचिव ने आयोग को रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन उस रिपोर्ट में कई जानकारी ऐसी थी जो की स्पष्ट नहीं है. जिसके चलते यह समझ पाना मुश्किल है कि घटना की असली वजह क्या है.

बता दें कि प्रचार के दौरान CM ममता बनर्जी को पैर में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें तुरतं कोलकाता के SSKM अस्पताल में इलाज के लाया गया था, आज ममता बनर्जी को डॉक्टर्स ने अस्पताल से डिस्चार्ज करने का फैसला किया है जिसके बाद ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

डॉक्टर्स का कहना है कि इलाज के दौरान ही ममता ने कई बार छुट्टी का निवेदन किया था जिसके बाद आज कुछ निर्देशों के साथ उन्हें अस्पता से डिस्चार्ज देने का निर्णय लिया जा रहा है.