दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस हुआ। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और घरों से बाहर निकले गए। रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता दर्ज की गई। दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद) में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार सुबह करीब 09:4 मिनट पर भूकंप के झटके लगे तो शुक्रवार को शाम करीब 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया। जैसे ही धरती हिली, लोग डर के मारे घरों, ऑफिस और बिल्डिंग्स से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.1 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई और इसका केंद्र उत्तर-पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
झज्जर में रहा एपी सेंटर
लगातार दूसरे दिन हरियाणा के झज्जर में भूकंप आए। दोनों दिन ही झज्जर में ही एपी सेंटर रहा। हालांकि हरियाणा के झज्जर में लगातार दूसरे दिन भूंकप आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। शाम करीब 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके लगे तो घर से लोग बाहर निकले। इससे पहले गुरूवार को सुबह नौ बजे के आसपास भूकंप के झटके लगे। तब भूकंप की तीव्रता करीब 4.4 रहा। हरियाणा के झज्जर में भूकंप का केंद्र रहने के बाद दिल्ली-एनसीआर के साथ ही गाजियाबाद और यूपी के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किया गया।

कोई जान-माल का नुकसान नहीं
अब तक की जानकारी के अनुसार इस भूकंप से कहीं भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है। गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में कुछ ऊंची इमारतों से लोग एहतियातन बाहर निकलते देखे गए। मेट्रो सेवाएं कुछ सेकंड के लिए रोकी गईं ताकि किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी से बचा जा सके।