सीमांचल बिहार के कई जिलों में 5.4 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 5, 2021

भारत की नेपाल-भूटान सीमा पर सिक्किम के पास जमीन के 10 किमी भूकंप का असर पटना सहित बिहार के कई जिलों में देखा गया है.अधिकतर सीमांचल के इलाके में लोगों ने तेज झटके महसूस किए है.

भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व मधेपुरा में लोग घरों से बाहर आ गए. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी.

लोगों ने रात आठ बजकर 49 मिनट पर तीन से चार सेकेंड के लिए धरती का डगमगाना महसूस किया था, हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से कहीं भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पटना में इसका आंशिक असर देखा गया.