MP

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा दिल्ली-एनसीआर, 6.2 तीव्रता

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 11, 2024

दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी है। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। जैसे ही भूकंप आया तो लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए। इसमें अभी किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है।

पाकिस्तान में भी महसूस किए तेज झटके

दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। बताया जा रहा है भूकंप के ये झटके केवल भारत में ही नहीं बल्कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किए गए है। पाकिस्तान से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें लोगों अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा दिल्ली-एनसीआर, 6.2 तीव्रता

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली-NCR के भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली-NCR में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। हालांकि ये कब किस समय आए अभी इसकी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें दिल्ली-NCR के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। इसमें से कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज,दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। इसके साथ ही कई एक्टिव फॉल्ट्स भी इनसे जुड़े हुए हैं।