अरुणाचल प्रदेश में कांपी धरती, 4.5 तीव्रता पर महसूस हुए भूकंप के झटके

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 25, 2021
earthquake

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रदेश के पंगिन शहर में सुबह करीब 10 बजकर 11 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस हुए. इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

मिली जानकारी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. पंगिन के उत्तर पश्चिम में 237 किलोमीटर दूर तक इसके झटके महसूस हु. बता दें इसी महीने चार सितंबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. प्रदेश के चांगलंग इलाके में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था.